uttarakhand- डयूटी में तैनात जवान ने खुद को गोली मारी, मौत

हल्द्वानी। काठगोदाम से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां सीआरपीएफ कैंप के कैंटीन गेट में तैनात हेड कांस्टेबल ने बीते दिवस खुद की…

All private offices closed in Delhi

हल्द्वानी। काठगोदाम से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां सीआरपीएफ कैंप के कैंटीन गेट में तैनात हेड कांस्टेबल ने बीते दिवस खुद की बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हेड कांस्टेबल के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से तनाव में थे और इसकी परिणीति इस दुखद घटना के रूप में सामने आयी।मामला कल सुबह का बताया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के नालापानी निवासी श्रीकांत पाण्डेय
सीआरपीएफ के काठगोदाम कैंप में तैनात थे और पिछले कुछ समय से वह तनाव में थे। कल सुबह उनकी कैंटीन गेट पर ड्यूटी थी और इसी दौरान सुबह दस बजे उन्होंने अचानक सरकारी बंदूक की नाल गर्दन में रखकर गोली चला दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


47 वर्षीय श्रीकांत पाण्डेय के सुसाइड करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और माामले की जानकारी ली। शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम केलिये भेजा गया। पुलिस के अनुसार वह पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे।