Bangal Election- भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी की जीत, अन्य दो सीटों पर भी टीएमसी आगे

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की बहुचर्चित विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। भवानीपुर सीट पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)…

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की बहुचर्चित विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। भवानीपुर सीट पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को 58,832 वोटों से जीत मिली है। इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से था।

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम था। आज के परिणाम से साफ हो गया है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद के लिए बनी रहेंगी।

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट में हुए उपचुनावों में भी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के उम्मीदवारों ने जीत लगभग तय है।