मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता का वार, कहा- वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा तो दंगा क्यों

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। मुर्शिदाबाद, हुगली, 24 परगना और मालदा जिलों…

n660008940174452558005590e123d3ba7217e5567b35987d6196cacd00c19676282de78c89ea9241199dff

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। मुर्शिदाबाद, हुगली, 24 परगना और मालदा जिलों में उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी और सड़कों पर पत्थरबाजी कर ट्रेन और मार्गों को अवरुद्ध कर दिया। इन प्रदर्शनों के कारण इलाके में तनाव बढ़ गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह कानून केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है, इसलिए इसका विरोध भी केंद्र से होना चाहिए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि हिंसा और तोड़फोड़ से कोई लाभ नहीं होगा और जो सवाल उठाए जा रहे हैं, उनका जवाब केंद्र सरकार से ही मांगा जाना चाहिए।

ममता बनर्जी ने इस कानून का विरोध करते हुए कहा कि यह कानून उनके राज्य में लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कानून के खिलाफ खड़ी है, इसलिए दंगों की कोई वजह नहीं बनती। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिंसा का समर्थन नहीं करती और दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

इसके अलावा, ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल धर्म का दुरुपयोग कर सियासी फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे दलों के बहकावे में न आएं और शांति और सद्भाव बनाए रखें। ममता ने धर्म के असली मायने को बताते हुए कहा कि धर्म का मतलब मानवता, सद्भाव और सभ्यता है, और उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।