अपडेट : मलबे में दबे पोकलेंड मशीन आपरेटर की मौत

टनकपुर। टनकपुर में यहा आल वेदर रोड के कार्य में मलबे में दबे मशीन आपरेटर की मौत की खबर है। यह मशीन टनकपुर चंपावत मार्ग…

all weather road ke malbe me pokland machine ke driver ki maut

टनकपुर। टनकपुर में यहा आल वेदर रोड के कार्य में मलबे में दबे मशीन आपरेटर की मौत की खबर है। यह मशीन टनकपुर चंपावत मार्ग में आल वेदर रोड के कार्य में लगी हुई थी। पोकलेंड मशीन को खटीमा निवासी 30 वर्षीय हंसराम चला रहा था। अचानक पहाड़ी से गिरा मलबा पोकलेंड मशीन पर आ गिरा और हंसराम वही मलबे में दब गया। वहा काम कर रहे मजदूरों ने मलबा हटाकर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।