बिना इंटरनेट के ऐसे ​करे UPI पेमेंट,पढ़े पूरी खबर

PhonePe, GooglePay, Paytm, UPI पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नही होगी।गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे ऐप्स से पेमेंट करना आजकल आम हो चला…

काम की खबर:

PhonePe, GooglePay, Paytm, UPI पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नही होगी।
गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे ऐप्स से पेमेंट करना आजकल आम हो चला है। फल, सब्जी,ब्रेड,दूध वाले भी UPI का बार कोड लेकर चलते है। आज हम आपको बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कैसे करे इस बारे में जानकारी दे रहे है।


ऑनलाइन पेमेंट में नेट की उपलब्धता में आती है दिक्कत
ऑनलाइन पेमेंट के लिए हमे इंटरनेट चाहिए होता है। कई बार ऐसा होता है कि ख़राब नेटवर्क के कारण ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाता। इन्ही सब दिक्कतों को देखते हुए NPCI ने USSD कोड से सभी ऑनलाइन पेमेंट्स को सभी तरह के नेटवर्क के लिए उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। अब USSD कोड से पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नही पड़ेगी।


USSD कोड से भुगतान के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
USSD कोड से पेमेंट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में डायलर आप्शन खोलना है और इसके बाद *99# डायल कर देना है।यहां यह ध्यान में रखना है कि जिस सिम से आपका खाता जुड़ा है, उसी सिम से *99# डायल करना है।
*99# डायल करने के बाद आपसे भाषा का विकल्प् पूछा जाएगा। यहां आप अपनी पंसदीदा भाषा को चुन ले।
अपनी पंसदीदा भाषा को चुनने के बाद आपको अपने बैंक की खाता संख्या और IFS कोड के पहले 4 नंबर दर्ज करने होगें।
बैंक की खाता संख्या और IFS कोड के पहले 4 नंबर स​बमिट करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन में उस सिम से जुड़े बैंक खातों की लिस्ट आएगी।
इस लिस्ट में से आप अपने उस खाते को चुने जिससे आपने पेमेंट करनी है।
इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक और वैलिडिटी की डेट दर्ज करनी होगी। यह करने के बाद आप भी बिना इंटरनेट के UPI से लेनदेन कर पाएगें।


ऐसे करें बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट
अपने फोन से *99# डायल करें।
पैसे भेजने के लिए 1 नंबर दर्ज करे।
आपको जिस खाते में पैसे भेजने हैं उसकी डिटेल डाले।
इसके बाद आपको धनराशि और UPI Pin सबमिट करनी होगी। इसके बाद आपका पेमेंट प्रोसेस हो जाएगा। यहां यह याद रखें कि आपके मोबाइल में बेलेंस जरूर हो। *99# सर्विस के लिए नेटवर्क कंपनियां हरेक ट्रांजैक्शन के लिए 50 पैसे चार्ज करेंगी।1 दिन में बिना इंटरनेट के 5,000 रुपये तक का लेनदेन करने की सीमा तय की गयी है।