Bageshwar- पालीथीन प्रतिबंध के लिए लोगों को करें जागरूक: उपजिलाधिकारी

बागेश्वर। 21 जुलाई, 2022- बागेश्वर जिले की उपजिलाधिकारी हरगिरि की अध्यक्षता में गुरूवार को तहसील सभागार में पालीथीन प्रतिबंध के संबंध में अधिकारियों के साथ…

news

बागेश्वर। 21 जुलाई, 2022- बागेश्वर जिले की उपजिलाधिकारी हरगिरि की अध्यक्षता में गुरूवार को तहसील सभागार में पालीथीन प्रतिबंध के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दियें कि दुकानों में पम्पलेट के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए व्यापारियों से हस्तगत करवायें, ताकि सभी व्यापारियों को पॉलीथीन प्रतिबंध के संबंध में जानकारी मिल सकें। उन्होने कहा कि वाहनों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया जाय।

उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को पुलिस नाको पर ट्रान्सपोर्टरों के वाहनों व अन्य ऐसे वाहनों जिसमें पॉलीथीन आने की संभावना हो की सघन चैकिंग अभियान चलाने को कहा। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपनी-अपनी दुकानों में पालीथीन प्रतिबंधित संबंधी बोर्ड लगाने को कहा गया। उपजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को ऐसे समूहों को चिन्हिकरण करने को कहा जो कैरी बैंग तैयार करते हो उनसे वार्ता कर प्लांन तैयार करने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने यातायात एवं अतिक्रमण संबंधी बैठक लेते हुए कहा कि पिण्डारी रोड, काण्डा रोड व ताकुला रोड पर टैक्सी संचालक अपने वाहनों को नियत स्थान पर ही खडा करें इसके लिए परिवहन अधिकारी को टैक्सी यूनियन से वार्ता कर स्थलीय निरीक्षण करने को कहा।

उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दियें कि शहरी क्षेत्रान्तर्गत बने पार्किंग स्थलों के संबंध में टैक्सी यूनियन को अगवत कराते हुए उनसे सुझाव प्राप्त करें। निर्देशों का पालन न करने वाले संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्दष पुलिस उपाधीक्षक व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दियें।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, अधिषासी अधिकारी सतीश कुमार, तहसीलदार दीपिका आर्या, एई लेनिवि, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, महामंत्री अनिल कार्की समेत अन्य अधिकारी व व्यापार मंडल एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।