राशन कार्डधारियों को पांच लाख रुपये तक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए जिले में 18 जुलाई से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष मुहिम जारी है।
जिसमें राशन कार्डधारी पूरी सक्रियता से अपना आयुष्मान कार्ड बना रहें है। लेकिन जिले में अभी भी ऐसे कई राशन कार्डधारी हैं, जिन्होंने जिला प्रशासन के इस सघन अभियान के बाद भी अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान 31 जुलाई तक है। जिसके लिए अब सिर्फ तीन दिन बचे हुए है। इन तीन दिनों में वैसे राशन कार्ड धारी, जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, आयुष्मान कार्ड बनवा लें, वरना उनके राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।