अल्मोड़ा। क्रिसमस पर्व के मौके पर रघुनाथ सिटी मॉल में रेडीमेड गारमेंट के शोरूम रेमंड पंचानन में जबरदस्त आफर चल रहा है। इस शोरूम में पीटर इंग्लैंड के मेम्बर ग्राहकों के लिए 3 आइटम लेने पर कंपनी द्वारा 3 आइटम फ़्री दिए जा रहे है। यह आफर सीमित अवधि के लिए ही चलाया जा रहा है इसके अलावा अन्य कई डिस्काउंट आफर भी दिए जा रहे हैं।
पार्क्स के शोरूम में 2 गारमेण्ट लेने पर 1 गारमेण्ट फ्री वही 3 गार्मेंट्स लेने पर 2 गारमेण्ट फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा यदि आप 12 हजार की खरीददारी करते है तो कंपनी की तरफ से 12 हजार के गारमेंटस फ्री में दिये जा रहे है। इसके साथ ही US POLO ,MUFTI श्री जैसी कंपनियों के ब्लेजर्स ,जीन्स ,स्वेटर, स्वेट शर्ट ,तथा कुर्ती आदि प्रोडक्ट में भी 50 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। शोरूम के संचालक ज्योति कपूर ने बताया कि यह छूट सीमित अवधि के लिये ही दी जा रही है।