मकान किराये पर देने से पहले यह नही किया तो हो सकती है कार्यवाही

गैरकानूनी काम संचालित होने पर मकान मालिक भी नपेंगे पिथौरागढ़। जनपद में अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस ने एक…

hathkadi

गैरकानूनी काम संचालित होने पर मकान मालिक भी नपेंगे


पिथौरागढ़। जनपद में अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस ने एक कदम उठाया है। इसके तहत अब जिले उन भवन, दुकान स्वामियों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिनके मकान या दुकान में शराब व स्मैक और नशे की चीजों की बिक्री की जा रही है या जुआ, सट्टा जैसे गैरकानूनी काम किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू ने ऐसे मकान व दुकान स्वामियों से अपील की है कि वह किराये के लालच में ऐसे व्यक्तियों को मकान या दुकान किराये पर न दें, जो कि अवैधानिक काम उन जगहों से संचालित कर रहे हैं। किराये के लालच या अन्य वजहों से किरायेदार के कार्यों की अनदेखी करने वाले ऐसे भवन स्वामियों को सचेत करते हुए उन्होंने कहा है कि पकड़े जाने पर उनके खिलाफ भी आपराधिक षडयंत्र या अन्य संबंधित धाराओं में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सभी भवन, दुकान या स्थान मालिक अपने किरायेदारों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक राजगुरू ने कहा कि किराये पर चल रही दुकानों से शराब व अन्य मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर बिक्री की शिकायत सामने आने के बाद पुलिस इसे रोकने को यह कदम उठा रही है।