पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दोदिन के भीतर तीन मामलों में 64 लाख कीमत की शराब हुई बरामद

पिथौरागढ़। पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे जनपद पुलिस अभियान के तहत सोमवार को भी अवैध शराब का भारी जखीरा…

pithoragh me sharab ka jakhira pakda

पिथौरागढ़। पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे जनपद पुलिस अभियान के तहत सोमवार को भी अवैध शराब का भारी जखीरा पकड़ा गया। ओगला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जहां अंग्रेजी शराब की 616 पेटियां पकड़ी गईं, वहीं गगोलीहाट में 220 पेटी देसी शराब पकड़ी गई हैं, जबकि रविवार को ही गंगोलीहाट में 560 पेटी देसी शराब पकड़ी गई थी। इस तरह दो दिन के भीतर तीन मामलों में करीब 64 लाख कीमत की 1396 पेटी शराब बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार इस शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की प्रबल संभावना थी।

pithoragh me sharab ka jakhira pakda


पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू को मिली गोपनीय सूचना के बाद इन मामलों में कार्रवाई की गई। कोतवाली अस्कोट क्षेत्र के अन्तर्गत थानाध्यक्ष मो. आसिफ खान और ओगला चैकी प्रभारी प्रकाश चंद्र पांडे के नेतृत्व में क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ओगला बैरियर में डीडीहाट की तरफ से आ रहे दो वाहनों यूके 05सीए-1213 महिंद्रा पिकअप तथा यके 04 सीबी 1394 कैंटर को रोककर चेक किया गया, जिनसे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 37 लाख बताई जा रही है। वाहन चालकों सहित तीन लोगों को हिरासत मंे ले लिया गया। पूछताछ में उन्होंने एक आबकारी इंस्पेक्टर का नाम भी लिया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में यदि किसी आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत पाई गई तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर गंगोलीहाट कस्बे के ट्रेजरी लाइन क्षेत्र में सोमवार सुबह पुरानी देसी शराब भट्टी के पास होशियार सिंह बुगला के मकान में छापा मारा गया और गवाहों की मौजूदगी में शटर का ताला तोड़कर 220 पेटी देसी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 7.5 लाख रुपये बताई गई है। इस संबंध में भवन स्वामी होशियार सिंह ने पूछताछ मंे बताया है कि उसने कमरे शराब भट्टी वालों को किराये पर दिये हैं, जिसमें समय समय पर मालिक बदलते रहते हैं। ऐसे में उसे बरामद माल के संबंध में जानकारी नहीं है। इससे पूर्व रविवार को भी होशियार सिंह के ही एक अन्य मकान में अवैध शराब गोदाम की सूचना पर छापा मारा गया था, जिसमें 560 पेटी देसी शराब गुलाब ब्रांड बरामद हुई थी। जिसकी कीमत 19 लाख रुपये बताई गई। इस गोदाम पर अब तक किसी व्यक्ति ने दावा नहीं किया है कि यह किसने किराये पर उठा रखा है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कलौनी का कहना है कि पंचायत चुनाव के दौरान इतनी भारी मात्रा में शराब का पकड़ा चुनावों की निष्पक्षता पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन से चुनावों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की अपील की है।