बड़ा हादसा : यहां 16 यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रेवलर गिरा नदी में

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बड़ा हादसा हो गया। यहां एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इसमें 15…

n61761174817184409928381e3ee2e82ab60ce1dc1cd7df6bad28cb264cb32ecd8d3633662e308f30ba3505

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बड़ा हादसा हो गया। यहां एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इसमें 15 -16 यात्री सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के समीप एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में 15 से 16 यात्रियों के होने की आशंका है। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।