उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा : गंगा में डूबे दो युवक, लापता, सर्च अभियान जारी

टिहरी जिले के शिवपुरी से एक ताजा मामला सामने आया है। यहां दो युवक नहाते समय गंगा में की लहरों में बह गए। जिनके बारे…

Major accident in Uttarakhand: Two youths drowned in Ganga, missing, search operation continues

टिहरी जिले के शिवपुरी से एक ताजा मामला सामने आया है। यहां दो युवक नहाते समय गंगा में की लहरों में बह गए। जिनके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पर्यटकों की गंगा में बहने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के ओखला निवासी आकाश और संदीप अपने दोस्त सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी मजदूर कल्याण कैंप दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली और महेश पुत्र डालचंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए गए हुए थे जो कि रात समय करीब दो बजे शिवपुरी आए और होटल में कमरा लिया। यहां आकाश और संदीप नहाने के लिए होटल से नीचे गंगा उतर गए।


जहां दोनों गंगा में मस्ती करते हुए नहाने लगे। तभी दोनों का संतुलन बिगड़ गया और पानी की लहरों की चपेट में आ गए। जिससे दोनों बहने लगे। यह मंजर देख बाकी दोस्तों के होश उड़ गए।उन्होंने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सके। जिसके बाद दोस्तों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

युवकों के नाम : आकाश पुत्र इंदरपाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ओखला, नई दिल्ली
संदीप पुत्र गणेश (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ओखला, नई दिल्ली
वहीं, एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने जल पुलिस और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पा रहा है। उधर, दोस्तों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी है। जिसके बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।