उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला nainital से भी सामने आया है जो बेहद ही दर्दनाक घटना है। नैनीताल के मल्लीताल रॉयल होटल क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर दिखा है। यहां तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को रौंद दिया।
Almora – के इस होटल में रुके प्रेमी जोड़े, रात में प्रेमिका के सामने प्रेमी ने किया कुछ ऐसा कि उड़ गए होश
इस हादसे में 10 लोग घायल हुए है। स्थानीय लोगों की सहायता से अभी घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन 10 में से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस कारण इन 2 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Nainital breaking- अब फिर भाजपा में शामिल हुए हेम आर्य
बता दे कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी मिल रही है कि कार चालक नशे में धुत था और वह काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था, हालांकि उसे स्थानीय लोगों द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई थी कि लेकिन कार चालक रुकने के बजाय और तेज गति से गाड़ी चलाने लगा। इसी समय उसने मून होटल, नैनीताल क्लब तिराहा समेत रॉयल होटल कंपाउंड क्षेत्र में सड़क पार कर रहे लोगों को रौंद दिया गया।