मुरादाबाद स्कूल वैन में हुआ बड़ा हादसा, अचानक चलते-चलते लगी आग, 15 बच्चों की बाल- बाल बची जान

मुरादाबाद कटघर इलाके में पंडित नगला बाईपास स्थित दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल की वैन में रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक से आग लग गई। वैन…

Major accident happened in Moradabad school van, suddenly caught fire while moving, 15 children narrowly escaped death

मुरादाबाद कटघर इलाके में पंडित नगला बाईपास स्थित दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल की वैन में रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक से आग लग गई। वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में अचानक आग लगने से पहले बच्चों को बाहर निकल गया था। देखते-देखते स्कूल वैन आज का गोला बन गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय वैन में 15 से भी अधिक बच्चे थे। वैन स्कूल आ रही थी। बताया जा रहा है कि वैन में गड़बड़ी होने की आशंका होने पर ड्राइवर ने तुरंत बच्चों को वन से नीचे उतार लिया। दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल मैफेयर कॉलेज के कैंपस से संचालित होता है।

वैन में सवार थे 15 बच्चे

स्कूल की वैन नंबर दो में करीब 15 बच्चे सवार थे यह वैन हनुमान मूर्ति के आसपास बच्चों को लेकर स्कूल के लिए जा रही थी। तभी पंडित नगला बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग के पास इसमें कुछ खराबी आ गई। हादसे को भांपकर वैन के ड्राइवर ने तुरंत सभी बच्चों को नीचे उतार दिया। इतनी देर में कार से आग की लपटें उठने लगीं। हाईवे पर हड़कंप मच गया।

आग लगने की सूचना पाकर थाना कटघर प्रभारी संजय सिंह दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मचारियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई स्कूलों बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई तरह के हादसे हो चुके हैं।

ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। वैन पूरी तरह जल का नष्ट हो गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।