भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा, महिला की मौके पर हुई मौत

भोपाल में चलती हुई ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई।…

Major accident happened at Bhopal railway station, woman died on the spot

भोपाल में चलती हुई ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई। भोपाल रेलवे स्टेशन पर इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

महिला गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई थी उसे जिस ट्रेन में रवाना होना था वह गलती से छूट गई थी। मृतका की पहचान 45 वर्षीय बिंदु परिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है वह नरसिंहपुर जिले के रहने वाले थे और भोपाल में अपनी बेटी से मिलने आई थी।

वह रविवार सुबह मालवा एक्सप्रेस से अपनी भाभी के साथ देवास के लिए रवाना होने वाली थी। महिला स्टेशन पहुंची, उस वक्त समता एक्सप्रेस ट्रेन आकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी। महिला गलती से इसी ट्रेन में चढ़ गई। बोगी में अन्य यात्रियों से जब महिला को यह पता चला कि ये मालवा एक्सप्रेस नहीं है तो वह आनन-फानन में ट्रेन से नीचे उतरने लगी।

तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी थी। इसी दौरान महिला का पैर फिसला, जिससे वह नीचे गिर पड़ी और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई।

यह देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने और आरपीएफ जवान महिला को बचाने के लिए प्लेटफार्म पर दौड़े। उसे बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जीआरपी थाना पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।