बड़ा हादसा :ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटी ITBP जवानों की बस, 24 घायल

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछिला के समीप ITBP की बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें कुल-38 जवान सवार थे, जिसमें से 24 जवान…

Major accident: Bus carrying ITBP jawans overturned on road due to brake failure, 24 injured

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछिला के समीप ITBP की बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें कुल-38 जवान सवार थे, जिसमें से 24 जवान घायल हो गए हैं। 17 घायल जवानों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंड़ी और 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए श्री देव सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर पहुंचाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बहरहाल हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

मेडिकल टीम के सदस्य अजय और मिलन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा घटनास्थल भी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। घायल जवानों में नत्थीलाल, महेंद्र कुमार,प्रशांत, हवलदार राजकुमार, रवि रंजन, आलोक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी जवान जम्मू कश्मीर से चुनाव कराने के बाद उत्तरकाशी मातली जा रहे थे।

वहीं इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि आईटीबीपी की दो बसें जवानों को लेकर जा रही थी, तभी ताछिला के पास पहली बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि आगरा खाल की तरफ आईटीबीपी की दूसरी बस के भी ब्रेक फेल हो गए थे, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस सवार सभी जवान सुरक्षित हैं।