माजिला बने आँल इंडिया शिक्षक फैडरेशन के संगठन मंत्री, शिक्षकों में हर्ष बने आँल इंडिया शिक्षक फैडरेशन के संगठन मंत्री, शिक्षकों में हर्ष बने आँल इंडिया शिक्षक फैडरेशन के संगठन मंत्री, शिक्षकों में हर्ष

अल्मोड़ा| राजकीय शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री डॉ सोहन सिंह माजिला को एआईएफटीओ का राष्ट्रीय संगठन मंत्री चुने जाने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। राजस्थान…

IMG 20181008 WA0190

अल्मोड़ा| राजकीय शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री डॉ सोहन सिंह माजिला को एआईएफटीओ का राष्ट्रीय संगठन मंत्री चुने जाने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। राजस्थान के उदयपुर में सम्पन्न एआईएफटीओ की जनरल कांउन्सिल की बैठक में 19 राज्यों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया । जिसमें डाॅ माजिला को संगठन मंत्री चुना गया। हर्ष व्यक्त करने वालों में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, जिलामंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, कुलदीप जोशी, डाॅ कैलाश डोलिया, राजेन्द्र बोरा, राजू महरा, नितेश काण्डपाल, खुशहाल महर, प्रमोद काण्डपाल, दीपक सनवाल, त्रिभुवन सिंह बिष्ट, कैलाश रावत सहित अनेक शिक्षक शामिल हैं ।