गांव के ग्रामीणों के घर में घुसा पानी लोगों में मकान बहने का बना हुआ है खौफ खतरे की चपेट में आ सकते हैं कई मकान
चम्पावत से नकुल पंत
चम्पावत। ऑल वेदर सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं का खामियाजा अब मझेड़ा गांव के कई ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है। ऑल वेदर सड़क निर्माण में निर्माण कंपनियों ने मलबा नदियों में डालना शुरू किया जिसके चलते नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। और अब
पानी मझेड़ा गांव में ग्रामीणों के घरों में घुसने लगा है ग्रामीणों का कहना है कि अगर बारिश का स्तर और बड़ा तो वह नदी भी पार नहीं कर पाएंगे। आलम इस कदर है कि अब नदी का पानी पुल के ऊपर से बहता है अब ग्रामीण जाये तो कहा जाये। अब तो वहां ग्रामीणों के मकान गिरने के कगार पर हैं । ग्रामीण दुर्गा दत्त भट्ट का कहना है कि उनका मकान सर्वप्रथम चपेट में आने वाला है और अगर आने वाले दिनों में बारिश और तेज होगी तो मकान का गिरना निश्चित है। ग्रामीणों के अनुसार उनके द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना पहले भी दी गई पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण ऐसी नौबत आई है। दुर्गादत्त,लक्ष्मी दत्त, जय दत्त, बंशीधर आदि ग्रामीण शासन प्रशासन के रवैये से बेहद दुखी है।