Mahila Ramlila will start from tomorrow (May 2) at Malla Mahal, Almora
अल्मोड़ा, 01 मई 2024- अल्मोड़ा के मल्ला महल में कल यानि गुरुवार 2 मई से महिला रामलीला मंचन किया जाएगा।
श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।
समिति की अध्यक्ष लता तिवारी ने बताया कि पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर (मल्ला महल )में आगामी 2 मई से 11 मई तक महिला रामलीला का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी विनीत तोमर बतौर मुख्य अतिथि रामलीला का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह रामलीला मंचन प्रतिदिन सायं 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। इस रामलीला में सभी पात्र महिलाएं ही होंगी।