मल्ला महल अल्मोड़ा में कल(2 मई) से शुरु होगी महिला रामलीला

Mahila Ramlila will start from tomorrow (May 2) at Malla Mahal, Almora अल्मोड़ा, 01 मई 2024- अल्मोड़ा के मल्ला महल में कल यानि गुरुवार 2…

Screenshot 2024 0501 183542

Mahila Ramlila will start from tomorrow (May 2) at Malla Mahal, Almora

अल्मोड़ा, 01 मई 2024- अल्मोड़ा के मल्ला महल में कल यानि गुरुवार 2 मई से महिला रामलीला मंचन किया जाएगा।

Screenshot 2024 0501 183542


श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।


समिति की अध्यक्ष लता तिवारी ने बताया कि पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर (मल्ला महल )में आगामी 2 मई से 11 मई तक महिला रामलीला का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी विनीत तोमर बतौर मुख्य अतिथि रामलीला का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह रामलीला मंचन प्रतिदिन सायं 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। इस रामलीला में सभी पात्र महिलाएं ही होंगी।