खेत में काम कर रही महिला पर झपटा गुलदार, घायल

चौखुटिया सहयोगी :- चौखुटिया में दिन दहाड़े खेतों में काम कर रही महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया | घायल महिला…

IMG 20190224 WA0075

चौखुटिया सहयोगी :- चौखुटिया में दिन दहाड़े खेतों में काम कर रही महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया |
घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ललित जोशी अपने निजी वाहन में सीएससी चौखुटिया लाए जहां उनका उपचार चल रहा है
क्षेत्र में गुलजार के दिनदहाड़े घूमने से महिलाओं में दहशत बढ़ गई है |
मुख्य मोटर मार्ग से सटे हुए क्षेत्र में गुलदार के आतंक के बाद चारों ओर हड़कंप मच गया, दिन में खेलने के लिए गए बच्चों को लेने के लिए अभिभावक दौड़े दौड़े भागे| जानकारी के मुताबिक भटकोट निवासी मोतुली देवी पत्नी जगत सिंह उम्र 65 दिन में 3:30 अपने खेत से घास निकाल रही थी कि अचानक तेंदुवा उस पर झपट पड़ा उसके पीठ व दाहिने कंधे पर चोट का निशान है सीएचसी चौखुटिया में महिला का इलाज चल रहा है |महिला के उपचार के लिए लोगों को सीएमओ तक को फोन करना पड़ा |