अल्मोड़ा:- भले की सामाजिक बर्जनाओं के लाख पैमाने तय कर दिए जाए, चुनौतियों को रोढ़ा बताया जाय लेकिन महिला शक्ति यदि उन्हें अवसर दिए जाए तो चुनौतियों का ना केवल डट कर मुकाबला करती हैं वरन उसमें सफल भी हो जाती हैं| अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया तहसील के मासी में चल रही दिन की रामलीला में पूर्व प्रधान चौना कांता रावत ने मर्दाना माने जाने वाले कुंभकरण का किरदार बखूबी निभा कर खूब वाहवाही बटोरी| आम तौर पर कुभकरण जैसे पात्रों को अब तक पुरुष ही निभाते आए है, हालाकिं राम लक्ष्मण, भरत, सीता, व अन्य महिला पात्रों में महिलाएं अभिनय करने लगी हैं लेकिन प्रकृति से एकदम उलट कुंभकरण की भूमिका का दमदार अभिनय करना एक बड़ी अभिनय क्षमता का परिचायक है| महिला द्वारा कुंभकरण की अभिनय की जानकारियां फैलने के बाद रामलीला में उनके अभिनय को देखने लोगों की भीड़ उमड़ गई|
जानकारी के अनुसार कांता ने अपने अभिनय के साथ पूरा न्याय किया और जीवंत अभिनय किया| उन्होंने स्वेच्छा से कुंभकरण का अभिनय करने की बात रामलीला कमेटी से की थी|