बच्चे के नामकरण से एक दिन पहले मां ने की आत्महत्या परिजनों में कोहराम

पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी पुलिस अल्मोड़ा:-नगर क्षेत्र के खत्याड़ी में एक महिला ने घर में ही अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त…

पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी पुलिस
अल्मोड़ा:-नगर क्षेत्र के खत्याड़ी में एक महिला ने घर में ही अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली| परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है| पुलिस के मुताबिक मृतका तनुजा फर्त्याल पत्नी सुमित फर्त्याल उम्र 26 यहां खत्याड़ी में रहते हैं, आज बेस चिकित्सालय में उसे लाया गया था जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कीर्रवाई शुरू कर दी है| मृतका का मायका बग्वालीपोखर में है और ससुराल हवालबाग के कनालबूंगा में है पति डाकविभाग में कार्यरत है| परिजनों के मुताबिक मृतका ने 15 नवंबर को एक बच्चे को जन्म दिया था रविवार को उसका नामकरण है| शादी को साढ़े सात साल हो गए हैं घटना से घर में कोहराम मचा है| बताया जा रहा है कि मृतका डिप्रेशन में भी थी| इधर सूचना के बाद एसएसआई नीरज भाकुनी भी मौके पर पहुंचे बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है|