अजब गजब: यहां महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म,सभी स्वस्थ्य

अजब गजब: यहां महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म,सभी स्वस्थ्य

IMG 20200208 WA0029
IMG 20200208 WA0029

डेस्क: ऋषिकेश के एम्स में उत्तरकाशी की एक महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. सभी चारों बच्चे व मां डाक्टरों के आबजर्वेशन में हैं. सभी स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं.
महिला को देहरादून से रेफर किया गया था.

pramod nainwal

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तरकाशी निवासी महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है.
हाई रिस्क केस होने की वजह से महिला को दून अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया था़ गाइनी विभाग की डाक्टरों के मुताबिक महिला का हिमोग्लाेबिन काफी कम था, अन्य जटिलताएं भी थी. ऐसी स्थिति में डिलीवरी में नवजात ​शिशु को आईसीयू सहित उच्च स्तरीय सुविधाओं की आवश्यकता पड़ सकती थी.

medical hall

अल्ट्रासाउंड के जरिए पता चला कि महिला के पेट में चार बच्चे हैं. उपचार के दौरान महिला को 3 यूनिट रक्त चढ़ाया गया.

इसके बाद ऑपरेशन से शनिवार को दोपहर में महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया.जिनमें दो शिशु बालक व दो बेबी गर्ल्स हैं.

चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चे स्वस्थ हैं. उन्हें वेंटीलेटर की आवश्यकता भी नहीं पड़ी.