ब्रेकिंग : हाथी ने महिला को पटका अस्पताल भर्ती

शाकिर हुसैन कालाढूंगी । यहाँ घास लेने गयी महिला को हाथी ने पटककर घायल कर दिया है। महिला की गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया…

IMG 20181228 WA0003

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी । यहाँ घास लेने गयी महिला को हाथी ने पटककर घायल कर दिया है। महिला की गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में ग्राम बेजुनियाहल्दू कोटाबाग की महिलाएं मवेशियों के लिए जंगल से घास लेने गयी थी।  अचानक कमला बिष्ट पर हाथी ने हमला बोल पटक दिया । कमला बिष्ट सर में चोट आने के कारण बेहोश हो गई । किसी तरह अन्य महिलाओं ने शोर कर हाथी को मौके से भगाया व ग्रामीणों को सूचना दी । आनन् फानन में ग्रामीणों ने महिला को कालाढूंगी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का उपचार चल रहा है । फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कालाढूंगी वन क्षेत्र अधिकारी अमित चन्द्र ग्वासिकोटी ने बताया कि घटना मुसाबंगर बीट की है । वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जानकारी ली। श्री ग्वासीकोटी ने बताया कि अब महिला स्वस्थ है। उन्होंने क्षेत्र वासियो से दिन के समय ही जंगल में जाने और जंगल में बिना समूह के ना जाने की अपील की है।महिला का इलाज कर रहे चिकित्सको के अनुसार महिला के सर में चोट है।