अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था की ओर से दो दिन आयोजित होगा होलिकोत्सव, वृंदावन की लठमार होली व नेपाल की होली रहेगी आकर्षण का केन्द्र

Mahila Kalyan Sanstha in Almora will be a two-day celebration of Holi, with attractions including the boisterous Holi of Vrindavan and the Holi of Nepal.…

Screenshot 2024 0314 212600

Mahila Kalyan Sanstha in Almora will be a two-day celebration of Holi, with attractions including the boisterous Holi of Vrindavan and the Holi of Nepal.

अल्मोड़ा, 14 मार्च 2024- महिला कल्याण संस्था की एक आवश्यक बैठक 16 व 17 मार्च 2024 को होने वाले महिला होली को उत्सव के आयोजन के संबंध में हुई। जिसमें सभी सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंपी गई। तय हुआ कि 16 मार्च को 11:00 से नंदा देवी मंदिर परिसर में सर्वप्रथम बच्चों की होली का आयोजन किया जाएगा उसके बाद महिलाओं की टीमों की होली की प्रतियोगिता होगी इसमें अल्मोड़ा की मोहल्ले की टीमें प्रतिभाग करेंगे।


17 मार्च को सर्वप्रथम सांस्कृतिक जुलूस का आयोजन सिद्ध नौला मंदिर से 11:00 बजे प्रातः शुरू होगा जो मल्ला महल होते हुए नंदा देवी मंदिर परिसर में 1:00 बजे पहुंचेगा जहां प्रतियोगिता प्रारंभ होगी ।


इस बार सांस्कृतक जुलूस एक नए रूप में देखने को मिलेगा जिसमें होली के विभिन्न रूप देखने को मिलेंगे जैसे कि वृंदावन की होली लठमार होली, राधा कृष्ण की होली, शिव पार्वती की होली, रती कामदेव की होली, पंजाबी होली, राजस्थानी होली, नेपाली होली आदि देखने को मिलेगी मल्ला महल में हर टीम को अपने प्रदर्शन के लिए 2 मिनट का समय दिया जाएगा
16 तारीख को जो टीम प्रथम द्वितीय तृतीय आएगी वह 17 मार्च को बाहर से आई टीमों के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।


इस बार बाहर से टीमें नैनीताल हल्द्वानी बागेश्वर भीमताल ताकुला आदि से आ रही हैं।
बैठक में संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय, चंद्रा अग्रवाल , मंजू अग्रवाल सचिव पुष्पा सती, उपसचिव गीता शाह, राधिका जोशी, प्रचार प्रसार मंत्री ममता चौहान, मंजू जोशी कोषाध्यक्ष सुनैना मेहरा, आशा पंत, शांति शाह, आशा कर्नाटक, सरला बिष्ट, मंजू रावत, आदिती अग्रवाल पांडे , अंजू अग्रवाल , अनुराधा अग्रवाल दीपा जोशी, दीपा सतीश जोशी, रेखा चौहान आदि उपस्थित रहीं