यहां देखें पूरा वीडियो
अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के सकनियाकोट जिलापंचायत सीट से महेश नयाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। महेश भाजपा के समर्थित प्रत्याशी होने के साथ ही वर्तमान में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी हैं। महेश नयाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की आहट उसी वक्त मिल गई थी जब सुबह उनके एक मात्र प्रतिद्वंदी प्रत्याशी सुमित मेहता ने नाम वापस ले लिया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में जुटे और मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया। सांसद अजय टम्टा ने भी प्रत्याशी महेश को बधाई दी। इसके अलावा राज्यमंत्री रेखा आर्या, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान सहित अनेक नेताओं ने महेश को बधाई दी। पार्टी कार्यालय में उनके समर्थन में नामवापस लेने वाले सुमित मेहता भी पहुंचे। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला,देवेन्द्र सिंह नयाल,राजू कैड़ा,अरविंद बिष्ट,विनीत बिष्ट, मनोज जोशी,सुन्दर भोजक, संजय जोशी, जगदीश बिष्ट सहित कई प्रत्याशी मौजूद थे। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले महेश नयाल ने इसका श्रेय क्षेत्रवासियों को देते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने और उसे विकासयोजनाओं से आच्छादित करने की बात कही।