उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने अल्मोड़ा के लिए बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष महेश नयाल को प्रत्याशी घोषित किया है|
महेश को टिकट मिलने की सूचना से कार्यकर्ता व समर्थकों में उत्साह छा गया है|
अल्मोड़ा में काफी माथापच्ची के बाद देहरादून से प्रत्याशी का चयन हो पाया, शुक्रवार की आधी रात तक प्रभारी केदार जोशी की मौजूदगी में गहन विचार विमर्श का दौर चलता रहा| बीजेपी प्रत्याशी महेश नयाल वर्तमान में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं और सकनियाकोट जिलापंचायत सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं|
पार्टी सूत्रों के मुताबिक महेश की व्यक्तिगत इमेज, सभी के साथ सहज व्यवहार जैसे समीकरणो पर मंथन के बाद उनके नाम पर रजामंदी हुई| संगठन के अनुसार बीजेपी इस सीट पर शानदार जीत दर्ज करेगी| अल्मोड़ा जिला पंचायत में 45 जिला पंचायत सदस्य हैं, जीत के लिए 23 सदस्यों की जरूरत रहेगी | इधर पार्टी सूत्र पर्याप्त संख्याबल की बात कर रहे हैं|दावा है कि शनिवार के दिन ही कई नए समीकरण सामने आएंगे|