छात्र महासंघ चुनाव में एबीवीपी का दबदबा, रोहित अध्यक्ष अमित सचिव चुने गए

परिणाम आते ही समर्थकों ने मनाया जश्नअल्मोड़ा- कुमाऊं विश्व विद्यालय के छात्र महासंघ (छात्र परिषद) के चुनावों में एबीवीपी का दबदबा रहा अध्यक्ष सहित कई…

mahasangh-chunaw-abvp

परिणाम आते ही समर्थकों ने मनाया जश्न
अल्मोड़ा- कुमाऊं विश्व विद्यालय के छात्र महासंघ (छात्र परिषद) के चुनावों में एबीवीपी का दबदबा रहा अध्यक्ष सहित कई अन्य पदों पर परिषद के उम्मीदवारों जीत हासिल की| चुनाव में 45 महाविद्यालयों के निर्वाचित विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने भाग लिया अध्यक्ष पद पर एबीपीपी के रोहित मेहरा ने जीत हासिल की उन्होंने कैलाश को 22 वोटों से हराया| एक वोट नोटा भी रहा रोहित को 30 और कैलाश को 8 मत मिले


उपाध्यक्ष पद पर प्रभात पंत ने 30 वोट लेकर जीत हासिल की निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार को 4 मत मिले जबकि एक मत नोटा पर गया छात्रा उपाध्यक्ष पद पर पूजा नयाल ने जीत हासिल की उन्होंने 26 मत हासिल किये अन्य प्रत्याशी कृति तिवारी को 11 मत मिले संयुक्त सचिव पद पर देवेश कुमार विजयी रहे उन्हें 20 मत मिले, नितीश कुमार को 16 मतों से संतोष करना पड़ा सचिव पद पर अमित लमगड़िया और कोषाध्यक्ष पद पर गणेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए चुनाव अधिकारी प्रो. आरएस पथनी ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई