सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करने जा रहे हैं. ‘देश सबसे पहले’ मंत्र पर तीनों दल सहमत हुए है और घोषित न्यूनतम साझा कार्यक्रम में सेकुलर विचार पर जोर दिया गया है|
इसबीच तीनों पार्टियों की ओर से साझा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है जिसमें ‘सेकुलर’ विचार पर जोर दिया गया है|बताया गया है कि राज्य की सरकार बिना किसी भेद भाव के सभी के लिए काम करेगी|
शपथ लेने के बाद गठबंधन की सरकार की प्राथमिकता क्या है इसकी घोषणा कर दी गई है| कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे शपथ लेने के बाद राज्य के किसान और आम जनता पर ध्यान देने जा रही है|