Berinag Breaking- बंद कमरे में मृत मिला महाराष्ट्र का व्यक्ति

पिथौरागढ़। बेरीनाग में डिग्री कॉलेज रोड पर किराये के कमरे में रहने वाला महाराष्ट्र के सांगली जिले का एक व्यक्ति कमरे में मृत मिला। पुलिस…

पिथौरागढ़। बेरीनाग में डिग्री कॉलेज रोड पर किराये के कमरे में रहने वाला महाराष्ट्र के सांगली जिले का एक व्यक्ति कमरे में मृत मिला। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।


पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत सोमवार को बेरीनाग थाना पुलिस को सूचना मिली कि कॉलेज रोड पर एक किरायेदार अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है।

इस पर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पवन मेहरा के मकान में रह रहे विष्वास मारूति संकपाल पुत्र मारूति नागदेव संकपाल निवासी तालुका पलूस, बवंड जिला सांगली का कमरा अंदर से बंद था, लेकिन काफी आवाजें देने पर भी वह कमरा नहीं खोल रहा था।


इस पर पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में संबल की मदद से दरवाजा खोला तो विष्वास मारूति मृत हालत में मिला। पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा भरकर षव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति की मौत बीमारी या फिर अन्य अज्ञात कारणों से होना संभव है।