रिफरेंस बुक के नाम पर महंगी किताबें खरीदवाने वाले स्कूल शिक्षा विभाग के रडार पर

शिक्षा विभाग ने मैदान में उतारी 17 अधिकारियों की टीम देहरादून| एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू होने के बावजूद बाजार से महंगी किताबें खरीदवाने वाले स्कूल…

शिक्षा विभाग ने मैदान में उतारी 17 अधिकारियों की टीम

देहरादून| एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू होने के बावजूद बाजार से महंगी किताबें खरीदवाने वाले स्कूल शिक्षा विभाग के रडार पर हैं| शिक्षा विभाग ने 17 अफसरों की टीम तैनात कर महंगी किताबें ख़रीदवाने वाने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है|
जानकारी के मुताबिक लगातार मिल रही शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है|यह टीम निजी स्कूलों में इस्तेमाल की जा रही रिफरेंस बुक की भी जांच करेगी | और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी| सत्र के चार माह बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग स्कूलों की पड़ताल करने जा रहा है| दरअसल पूरे प्रदेश में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिए जाने के बाद शुरूआत में कुछ स्कूलों ने अन्य किताबें चलाने की कोशिश की थी| तब सरकार सख्ती से पेश आई थी| समय बीतने के साथ ही फिर से शिकायतें आ रही हैं कि रिफरेंस बुक के नाम पर बच्चों से महंगी किताबें खरीदवाई जा रही हैं|