दिल्ली। पूरे देश की जनता इन दिनों महंगाई की मार झेल रही है। देश में खुदरा महंगाई दर में एक बार फिर इजाफा हुआ है। सितंबर 2022 में महंगाई दर .41 फीसदी बढ़कर 7.41 फीसदी हो गई है, जो इस साल अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा है। सरकारी आंकड़ोंं के अनुसार अगस्त 2022 में यह 7% पर थी।
महंगाई बढ़ने का प्रमुख कारण अनाज और सब्जियों के दाम में तेजी माना जा रहा है। लगातार नौवें महीने खुदरा मुद्रास्फीति, आरबीआई के 6 फीसदी के tolerance level (सहनशीलता स्तर) से ऊपर बनी हुई है।
महंगाई की बड़ी वजह बड़ी कीमतों पर आयात भी है जो विदेशों से सामान मंगाए जाते हैं। आयात के कई क्षेत्रों में महंगाई घटी है, लेकिन फूड आइटम्स और ऊर्जा के क्षेत्रों में इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है।