Maghi Khichdi organized in Almora-Baba Gangnath temple
अल्मोड़ा, 19 जनवरी 2021- बाबा गंगनाथ के मंदिर में युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा (Almora) द्वारा माघ खिचड़ी का आयोजन किया गया।
Uttarakhand Police विभाग में रैंकर्स परीक्षा होगी जल्द, मिलेगा प्रमोशन का मौका
कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया मंच के संचालक मनोज बिष्ट भय्यू ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया सुबह से शाम तक करीब 700 लोग प्रसाद लेने आए।
उन्होंने बताया कि प्रसाद ग्रहण करने में अल्मोड़ा के विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, टी बोर्ड उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिल्खवाल, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, यूकेडी के अल्मोड़ा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी, गिरीश गोस्वामी, दर्शन रावत, भैरव गोस्वामी, मुकेश सिंह नेगी पूर्व सभासद नगर पालिका अन्य श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में आयोजक मंडल की ओर से युवा जन संघर्ष मंच Almora के संचालक मनोज बिष्ट (भय्यू), परवेज़ कुरैशी, दिलजोत सिंह, आशुतोष पंवार, शिवराज सिंह मेहर, भय्यू शैली, राहुल सिंह, रविंद्र सिंह बिष्ट, मोहित मिश्रा, सिमरजीत सिंह, हरेंद्र शैली, दीप्ति पवार, अल्का बिष्ट, फैजान खान, इशान खान, जीशान खान आदि सदस्य मौजूद थे ।
उत्तरा न्यूज के वीडियो समाचारों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें