माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में सरकार पर बरसी इंदिरा हृदयेश

माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में सरकार पर बरसी इंदिरा हृदयेश शिक्षकों के प्रति दमनकारी नीति अपना रही सरकार: इंदिरा हल्द्वानी। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ…

माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में सरकार पर बरसी इंदिरा हृदयेश
शिक्षकों के प्रति दमनकारी नीति अपना रही सरकार: इंदिरा

IMG 20180805 WA0346
हल्द्वानी। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ नैनीताल के जिला स्तरीय द्विवार्षिक अधिवेशन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सरकार पर जमकर बरसी उन्होंने शिक्षकों के प्रति सरकार की दमनकारी नीति की आलोचना करते हुए सदन में प्रश्न पूछे जाने का आश्वासन दिया। इंदिरा कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थी|
एचएन इंटर कॉलेज में आयोजित माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षकों से शिक्षा के उन्नयन एवं छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि शिक्षक अपनी समस्याओं के निराकरण और जायज मांगों के लिए संघ के माध्यम से संगठित होकर संघर्ष करें। विशिष्ठ अतिथि एडीएम हरबीर सिंह ने समाज में शिक्षकों के स्थान को गरिमापूर्ण बताया।
संघ के जिलाध्यक्ष पीसी जोशी ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान एवं अस्मिता में आंच आने पर संगठन विरोध प्रदर्शन या किसी भी हद तक संघर्ष करने को तैयार रहेगा। इस मौके पर जिला संरक्षक राकेश जोशी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डीके पंत, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोकुल मर्तोलिया, जिला उपाध्यक्ष हेम चंद्र त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार जोशी, पीयूष पांडे, विश्वेश पांडे, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मनीष साह, मोहिता कांडपाल, प्रधानाचार्य बीएस सामंत, चंद्रराम पार्की, गीतांजलि नौटियाल, हेमा तिवारी, रश्मि राज खेड़ा, यामिनी फोनिया, डॉ. टीसी परगाई, बलराम प्रसाद, स्वतंत्र मिश्रा, सीता शर्मा, बीएस मेहता आदि मौजूद रहे।
अधिवेशन के दौरान चुनाव अधिकारी अजय शंकर कौशिक एवं पर्यवेक्षक एलडी पंतोला की देखरेख में जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें पीसी जोशी को अध्यक्ष, कमल जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शैलेंद्र चौधरी को महामंत्री,हरजीत कौर को कोषाध्यक्ष, भगत नेगी को संगठन मंत्री, पूनम दुहन, सुनीता भट्ट को महिला उपाध्यक्षा, केके फुलेरा को कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया।