मध्य प्रदेश में सम्मानित हुए डॉ नवीन भट्ट

अल्मोड़ा:-एमपी के बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय में चल रहे “योग द्वारा राष्ट्र निर्माण ” विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में कुमाऊं विश्वविद्यालय के योग शिक्षा विभाग के अध्यक्ष…

IMG 20190328 WA0174

अल्मोड़ा:-एमपी के बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय में चल रहे “योग द्वारा राष्ट्र निर्माण ” विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में कुमाऊं विश्वविद्यालय के योग शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को विशेष व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया था।योग शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने जब “योग:आत्म उन्नति से राष्ट्र उन्नति ” विषय पर अपना व्याख्यान दिया| इस अवसर पर वहां मौजूद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की दर्शन विभाग की पूर्व डीन व विभागध्यक्ष व पूर्व में एन सी ई आर टी की सदस्य रही सहित बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति सहित विद्वतजनों ने डॉ नवीन भट्ट के ब्याख्यान की प्रशंसा की ।प्रो छाया राव द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट द्वारा योग के क्षेत्र में किये जा रहे विशेष प्रयासों के लिए उनको 51,000 रु पुरस्कार सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की।इस अवसर पर बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस राव ,योग विभाग की अध्यक्ष प्रो साधना दौनेरिया ,प्रो ड़ी सी गुप्ता सहित अनेक विद्धवान गण उपस्थित थे।