Madhya Pradesh CM Shivraj singh slipped while descending the stairs at the wedding ceremony in Kashipur
काशीपुर,19 अप्रैल 2022— काशीपुर में एक विवाह समारोह में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(Madhya Pradesh CM Shivraj singh) सीढ़िंया उतरते वक्त फिसल गए। उनके सुरक्षा में चल रहे लोगों ने उन्हें उठा लिया। लेकिन फिसलने का वीडियों कैमरे में कैद हो गया।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान(Madhya Pradesh CM Shivraj singh) काशीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी के प्रीतिभोज में आ रहे थे कि जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रतिभोज स्थल की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर पहुंचे वैसे ही फ़िसल कर गिर पड़े ।
Madhya Pradesh CM Shivraj singhके फिसलने के बाद कार्यकर्ताओ ओर सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाया और आगे को रवाना हुए।