120 लोगों की मधुमेह जांच की गई

वरिष्ठजनों को दी गई मधुमेह व रक्तचाप संबंधी चिकित्सकीय जानकारी अल्मोड़ा-: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से रैमजे इंटर काँलेज में एक चिकित्सकीय परीक्षण कैंप…

वरिष्ठजनों को दी गई मधुमेह व रक्तचाप संबंधी चिकित्सकीय जानकारी

अल्मोड़ा-: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से रैमजे इंटर काँलेज में एक चिकित्सकीय परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया| शिविर में 120 लोगों का ब्लड सुगर और 51 का ओरल हेल्थ चैकअप किया गया|
डीएम नितिन भदौरिया ने भी स्वास्थ विभाग की इस पहल की सराहना की| कार्यक्रम में सीएमओ डा. विनीता साह, डा. सविता ह्यांकी, डा. योगेश पुरोहित, डा. दीपांकर डेनियल, डा. प्रियांशू डेनियल, डा. ललित नेगी, डा. एके सिंह, डा. आरसी पंत, डा. प्रीति पंत, डा. उषा उप्रेती, डा. आसिफ कमाल, डा. दीपक गर्ब्याल, डा. ललित पांडे, हिमांशु, भरत, हिमांगी, रीना, नरेश, मनोज, योगेश आदि मौजूद थे|