Almora- नंदा-सुनंदा मैया की हुई विदाई, भारी भीड़ के साथ बाजार से निकली मां की शोभा यात्रा

अल्मोड़ा। आज बड़ी धूमधाम के साथ मां नंदा-सुनंदा की विदाई अल्मोड़ा में आयोजित हुई। भारी भीड़ के साथ मां का डोला नगर भ्रमण पर निकला…

IMG 20220907 203539 e1662563158378

अल्मोड़ा। आज बड़ी धूमधाम के साथ मां नंदा-सुनंदा की विदाई अल्मोड़ा में आयोजित हुई। भारी भीड़ के साथ मां का डोला नगर भ्रमण पर निकला जिसके साथ ही 7 दिवसीय नंदा देवी मेले का भी समापन हो गया है। कोरोना का असर कम होने पर इस वर्ष नंदादेवी मंदिर में मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियां भी पूर्ण स्वरूप में बनाई गई थी। इस बार सवा दो फीट ऊंची मूर्तियां बनाई गईं हैं।

आज मां के जयकारों के साथ नंदा देवी मंदिर परिसर से शोभा यात्रा की शुरूआत हुई जो अल्मोड़ा शहर के लाला बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, मल्ली बाजार, पलटन बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित डोबा नौला पहुंचा। जहां मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया।