माँ अम्बे ग्रुप इंस्टिट्यूशन में लिलिपुट मिनीमाइज प्री-स्कूल का भव्य उद्घाटन, नर्सिंग छात्रों ने ली शपथ

🔹 लोअर माल रोड, अल्मोड़ा में स्थित माँ अम्बे ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में गुरुवार को की ओर से यहां एक होटल में आयोजित एक भव्य…

maa-ambe-group-institution-grand-inauguration-of-liliput-minimize-pre-school-nursing-students-took-oath

🔹 लोअर माल रोड, अल्मोड़ा में स्थित माँ अम्बे ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में गुरुवार को की ओर से यहां एक होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लिलिपुट मिनीमाइज प्री-स्कूल का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही नर्सिंग छात्रों की ओथ सेरेमनी और फ्रेशर पार्टी का आयोजन भी हुआ, जहां अम्बुजा 2025 के पोस्टर का विमोचन किया गया।

🔸 मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस खास मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. गड़कोटी और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ संस्थान के अध्यक्ष ठाकुर संदीप सिंह, चेयरमैन संदीप ठाकुर, वाइस चेयरमैन प्रीति पाल और आशुतोष ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

maa ambe group institution grand inauguration of liliput minimize pre school nursing students took oath 1

⚕️ नर्सिंग छात्रों ने ली मानव सेवा की शपथ

इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा रौतेला और मनीषा ने नर्सिंग छात्रों को ओथ सेरेमनी के माध्यम से नर्सिंग की शपथ दिलाई और बताया कि यह मानव सेवा का सबसे पवित्र कार्य है। वहीं, डॉ. एच.सी. गड़कोटी ने आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान नर्सिंग को एक सम्मानजनक और संगठित पेशे के रूप में स्थापित किया था। उन्होंने छात्रों को समर्पण और निष्ठा के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

🏫 लिलिपुट मिनीमाइज प्री-स्कूल में दाखिले शुरू

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने घोषणा की कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नए दाखिले शुरू हो चुके हैं । साथ ही, अगले सत्र से बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कोर्स के लिए प्रवेश प्रारंभ किए जाएंगे।

🏥 अल्मोड़ा को मिलेगा अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

संस्थान के अध्यक्ष ठाकुर संदीप सिंह ने इस अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि अल्मोड़ा शहर में 200 बेड का एक अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा। इसका भूमि पूजन 26 सितंबर 2026 को किया जाएगा, जिससे शहर की चिकित्सा सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा।

🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

समारोह में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सभी उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। अंत में, संस्थान के अध्यक्ष ठाकुर संदीप सिंह ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply