इस बार अल्मोड़ा में होगी एमएड की काउंसलिंग ,चार और पाॅच सितंबर को परिसर में होगी काउंसलिंग

अल्मोड़ा। इस बार की एमएड काउंसलिंग एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में ही कराई जा रही है। पहले यह कार्य नैनीताल में होता था| यह जानकारी देते…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

अल्मोड़ा। इस बार की एमएड काउंसलिंग एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में ही कराई जा रही है। पहले यह कार्य नैनीताल में होता था|


यह जानकारी देते हुए शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष ने देते हुए कहा कि एमएड की प्रथम काउंसलिंग चार सितंबर को शिक्षा संकाय में होगी। तथा पाॅच सितंबर को प्रथम सूची में प्रतीक्षा सूची में आये अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जायेगी। उन्होंने कुमाऊॅ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथियों में कट आॅफ लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों से उपस्थित होने की अपील की है।