अल्मोडा। बैंगलोर में आईआईएफ (Inspired Indian Foundation, Bengaluru) द्वारा आयोजित समारोह में अल्मोड़ा के बेडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम ऊँचा करने पर यूथ आइकॉन ऑफ़ द ईयर अवार्ड से नवाज़ा गया।
लक्ष्य के विदेश में होने के कारण यह अवार्ड लक्ष्य की माता निर्मला धीरेंन सेन व उनके पिता व कोच डी के सेन द्वारा लिया गया। अवार्ड प्रकाश पादुकोण अकादमी के चीफ़ कोच विमल कुमार द्वारा दिया गया जिनके निर्देशन में लक्ष्य का खेल निरंतर निखर रहा है।
बताते चलें कि डच ओपन व फ़्रेंच ओपन में शानदार प्रदर्शन के बाद लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग 19 में पहुँच गई है। लक्ष्य की रैंक से ऊपर देश में केवल दो खिलाड़ी हैं किडंबी श्रिकांत जिनकी रैंक 15 व साई प्रणीत जिनकी रैंक 16 है l
लक्ष्य सेन की तमाम उपलब्धियों हेतु उत्तरांचल राज्य बेडमिंटन संघ के चेयरमैन अशोक कुमार डी जी पी समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार के साथ सभी खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएँ दी है।