Almora- प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक में बांटे गए लकी ड्रा के इनाम, हेमा देवी को दिया गया एलईडी

अल्मोड़ा, 2 जनवरी 2022 यहां आयोजित एक कार्यक्रम में प्रकाश इलेक्ट्रोनिक द्वारा आयोजित वार्षिक लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार बांट गये। लकी ड्रा में…

lucky-draw-prizes-distributed-in-light-electronics

अल्मोड़ा, 2 जनवरी 2022

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में प्रकाश इलेक्ट्रोनिक द्वारा आयोजित वार्षिक लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार बांट गये। लकी ड्रा में पहले पुरस्कार के रूप में हेमा देवी को एलईडी टीवी प्रदान किया गया।

कल से शुरू हो रहा है Almora में बच्चों का vaccination , यहां बनाए गये है सेंटर,पढ़े पूरी खबर


पूर्वी पोखरखाली निवासी हेमा देवी को को पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने पहले पुरस्कार के रूप में 32 इंच का एलईडी टीवी, दुग्ध संघ प्रदेश उपाध्यक्ष दीप डांगी ने दूसरे पुरस्कार के विजेता सौरभ प्रसाद निवासी राजपुरा को फ्रिज, और त्रिलोचन जोशी ने तृतीय पुरस्कार विजेता संगीता देवी निवासी हवालबाग को को वाशिंग मशीन प्रदान की। इसके साथ ही 101 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गये।

Breaking news : नैनीताल में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने रौद दिए 10 लोग, नशे में था ड्राइवर

कार्यक्रम का संचालन वैभव पाण्डे ने किया। इस मौके पर प्रकाश इलैक्ट्रानिक के स्वामी प्रकाश रावत, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, हेमा सुप्याल, गिरीश धवन, जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्या विद्या बिष्ट,गीता मेहरा, रंगकर्मी गोपाल सिंह चम्याल, लता तिवारी, मीता उपाध्याय, गीता पांडे, सभासद दीपा साह, प्रेमा धपोला, नगर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उप सचिव अमन नज्जौन आदि लोग मौजूद थे।