जीत का चौका लगाने उतरेगी लखनऊ, तो हार की हैट्रिक से बचना चाहेंगे पंत

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल का 26वां मुकाबला मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे…

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल का 26वां मुकाबला मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरू होगी।

जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे मेजबान

बता दें, मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स इस सीजन शानदार फार्म में चल रही है। जीत की हैट्रिक लगा चुके जाइंट्स दिल्ली के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेंगे। बता दें,उसने अपने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक, कप्तान केएल राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने अब तक अच्छा फॉर्म दिखाया है।

वही बल्लेबाजी में देवदत्त पडिक्कल ने टीम को अब तक निराश किया है। वहीं गेंदबाजी में टीम के सभी गेंदबाज; मयंक यादव,नवीन उल हक,यश ठाकुर कुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई और एम सिद्धार्थ ने अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि लखनऊ के लिए बुरी खबर यह है कि, मयंक यादव  आज का मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। बता दें, मयंक यादव ने इस सीजन लगातार दो मुकाबले में दो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीता था।

जीत की तलाश में होंगे पंत

इस सीजन दिल्ली की कप्तानी कर रहे, ऋषभ पंत को जीत की तलाश होगी। उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स 5 मुकाबले में  4 हार के साथ अंक तालिका पर सबसे निचले स्थान पर काबिज है। बता दें, उसने सिर्फ एक मुकाबला चेन्नई से जीता था।