एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा, देखिए नए रेट

एलपीजी ग्राहकों को झटका लगेगा। एलपीजी सिलेंडर आज से 18.50 रुपये महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश…

LPG gas cylinder became expensive, see the new rates

एलपीजी ग्राहकों को झटका लगेगा। एलपीजी सिलेंडर आज से 18.50 रुपये महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश में हुआ है। महंगाई का यह झटका केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को लगा है।

घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए राहत है। 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में आज 1 दिसंबर से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1818.50 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने यह 1802 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1927 रुपये का हो गया है। अभी नवंबर में यह 1911.50 रुपये का था।

मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16.50 रुपये बढ़ी है। यहां 1754.50 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर आज से 1771 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये हो गई है। नवंबर में कोलकाता में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1964.50 रुपये में बिक रहा था। पटना में अब यही सिलेंडर 2072.5 रुपये में मिलेगा।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। पटना में आज भी यह 892.50 रुपये का मिल रहा है। वहीं, दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज एक दिसंबर को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।