नए साल के पहले दिन बढ़े एलपीजी सिलिंडर के दाम

नए वर्ष 2023 की सुबह ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में बढ़ोत्तरी की खबर सामने आयी है। हालांकि घरेलू सिलिंडर के दाम यथावत ही…

if you want LPG subsidy, do it today.

नए वर्ष 2023 की सुबह ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में बढ़ोत्तरी की खबर सामने आयी है। हालांकि घरेलू सिलिंडर के दाम यथावत ही रहेंगे।


दरअसल हर महीने की पहले दिन भारत में गैस कंपनियां एलपीजी की नई कीमतों की घोषणा करती है और यह बदलाव उसी के तहत किया गया है। कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में 25 रूपये की बढ़ोत्तरी की गयी है। यह बढ़ी हुई कीमते 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होंगी। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि इसके दाम नही बढ़ाए गए है।


इन शहरों में इतनी कीमत पर मिलेगा कॉ​मर्शिल सिलिंडर


कॉमर्शियल सिलेंडर में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली इसकी कीमत 1769 रुपये हो गयी है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलिंडर अब 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये में मिलेगा।