LPG Cylinder Price Cut:महिला दिवस पर महिलाओं को खास तोहफा, एलपीजी गैस हुआ ₹100 सस्ता

LPG Cylinder Price Cut: महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है उन्होंने बताया कि महिला दिवस के मौके पर…

Screenshot 20240309 135011 Chrome

LPG Cylinder Price Cut: महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है उन्होंने बताया कि महिला दिवस के मौके पर उन्होंने एलपीजी गैस ₹100 सस्ता कर दिया है। उन्होंने इस बारे में महिलाओं को बधाई भी दी है। इस तोहफे की घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

महिला दिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। इस बारे में उन्होंने मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सभी को जानकारी दी है। इससे पहले गुरुवार को मोदी मंत्रिमंडल की बैठक (Modi Cabinate) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी।

एलपीजी सिलेंडर के दाम हुए काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर एक पोस्ट के जरिए महिलाओं को बधाई दी और ऐलान किया कि अब एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹100 कम हो गए हैं। इस ऐलान के बाद अब देश भर में सिलेंडरों की कीमत में ₹100 की कमी आ गई है। होली और आगामी लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले दिवाली पर भी एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी।

‘करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा’
पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि एलपीजी सिलेंडर के दाम कम करने से महिलाओं पर आर्थिक बोझ कम होगा। उन्होंने यह भी कहा की रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य पूरा हो सकता है और हम परिवार को एक स्वस्थ वातावरण भी दे सकते हैं। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘Ease of Living’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

LPG Cylinder की कीमत
फिलहाल देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर नजर डालें, तो राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (Delhi LPG Cylinder Price) 903 रुपये, कोलकाता में 14..2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम 929 रुपये था. इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये चल रही थी।

उज्ज्वला लाभार्थियों को कल दिया था तोहफा
कहा जा रहा है कि गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के नतीजे का ऐलान करते हुए कृषि मंत्री पीयूष गोयल की ओर से इस बैठक के लिए जानकारी शेयर की गई है। उन्होंने बताया कि अब पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana Subsidy) के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी दी जाएगी, जो कि 300 रुपये प्रति सिलेंडर है।