अल्मोड़ा:: अब लोअर माल रोड में भी जाम हुआ आम

अल्मोड़ा:: अब लोअर माल रोड में भी जाम हुआ आम

lower-mall-road-me-jam-traffic

अल्मोड़ा, 13 अक्टूबर 2021- यातायात के लिए सुगम मानी जाने वाली अल्मोड़ा की लोअर मालरोड में भी अब जाम लगना आम हो गया है।

हालत यह है कि कई बार यहां लंबा जाम लग रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।


जाम लगने के कारणों में सड़क में वाहनों के दबाव को मुख्य कारण भले ही माना जा रहा हो। लापरवाही से वाहनों को आड़े तिरछे खड़े करने वाले भी कम जिम्मेदार नहीं हैं।


बुधवार को शाम के समय खोल्टा के आसपास लंबा जाम लग गया, दोनों तरफ वाहनों को सरक सरक कर निकलना पड़ा। इससे कई लोग देर तक जाम में फंसे रहे।


फोन से जाम की सूचना देने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह आधा घंटा जाम में फंसे रहे।


लोगों का कहना है कि जिस तरह अपर माल रोड में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तत्परता से कार्रवाई करते हैं। इसी तरह लोअर माल रोड के लिए भी बड़ी रणनीति बनाई जानी चाहिए। और लापरवाही से यत्र तत्र वाहन खड़े करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।