Expressed concern over low budget allocation to milk union in district plan
अल्मोड़ा-9 जुलाई, 2022- उत्तराखंड क्रांति दल जिला इकाई ने अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत को पत्र भेजकर दुग्ध संघ अल्मोड़ा को जिला योजना में कम धन आवंटित(budget allocation) किए जाने पर चिंता प्रकट की है।
पत्र में लिखा गया है कि इस वर्ष जिला योजना में अनेक जरूरी मदों के साथ ही पशु चिकित्सा जैसे आवश्यक मद में दुग्ध संघ अल्मोड़ा को धन आवंटित (budget allocation)नहीं किया गया है,जिसका सीधा परिणाम यह हुआ हुआ है कि दुग्ध संघ ने मानदेय में रखे दोनों पशु चिकित्सक तत्काल प्रभाव से हटा दिए हैं ।
कहा कि इसका यह भी दुष्परिणाम होगा कि इस वर्ष किसानों-दुग्ध उत्पादकों को पशुओं के उपचार हेतु आकस्मिक चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पायेगी और न ही दवाएं जो बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी तथा भाजपा सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी ।
उक्रांद ने प्रभारी मंत्री से जिला योजना समिति व संबन्धित अधिकारियों को दुग्ध संघ अल्मोड़ा को पशु चिकित्सा सहित आवश्यक मदों में धन आवंटन(budget allocation) के निर्देश देने की मांग की है।
पत्र में जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, आनन्द सिंह बिष्ट, मोहन चन्द जोशी,रजत बगड्वाल ने हस्ताक्षर किए हैं।