प्रेमी युगल ने गटका जहर

खटीमा। यहा नानक सागर डैम के पास एक प्रेमी युगल ने जहर गटककर जान देने की कोशिश की। दोनों कॉलेज में पढ़ने वाले बताये जा…

खटीमा। यहा नानक सागर डैम के पास एक प्रेमी युगल ने जहर गटककर जान देने की कोशिश की। दोनों कॉलेज में पढ़ने वाले बताये जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक नानक सागर डैम के पास एक पार्क में लोगों ने एक युवक और युवती को तड़पते हुए पाया। लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे नानकमत्ता थाने के प्रभारी नरेश पाल ने दोनों को अस्पताल भर्ती कराया। दोनों यहां खटीमा डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत बताये जा रहे है। फिलहाल दोनों का उपचार किया जा रहा है। दोनों के परिजनो को सूचना दे दी गई है। युवती सिसैया तथा युवक मेलाघाट का रहना वाला बताया जा रहा है।