काशीपुर में एक प्रेम विवाह को लेकर उत्पन्न विवाद ने हिंसात्मक मोड़ ले लिया। प्रेम विवाह से नाराज होकर लड़की के पक्ष के लोग लड़के के परिजनों पर हमला कर गए, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों को घायल कर दिया गया।
घटना के दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी मुस्कान ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने सोनू से प्रेम विवाह किया है, जिसके बाद मायके वालों ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी।
जब मुस्कान शादी की रस्मों के लिए मां बाल सुंदरी देवी मंदिर गई, तब मायके वाले गुस्से में आकर कई हथियार लेकर मंदिर पहुंचे। मामा अशोक, ममेरे भाई राजन, टिंकू, साधु नितिन, जतिन, विमल, पंकज, जसवंत, विवेक, तुषार भास्कर और अन्य कई लोगों ने चाकू, तमंचे, लाठी और सरिया लेकर हमला किया। इस हिंसात्मक दंगे में देवर अनिल और शमेंद्र को जमकर पीटा गया, जबकि राजन और विमल ने जेठ शर्मेंद्र के कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल 112 नंबर डायल किया गया और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहाँ अनिल, शर्मेंद्र और राजीव की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया। आरोप लगाया गया कि सोनू, जो मुस्कान के पति हैं, को भी फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई।
प्रारंभ में आईटीआई थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर मुस्कान ने थक हारकर एसएसपी दफ्तर में गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।